छात्रावास उद्घाटन ,सेवा भारती अवध प्रान्त द्वारा
Wed, 10 Apr
|Lucknow
ईश्वर की अनुकम्पा से सेवा भारती अवध प्रान्त के मार्गदर्शन में “हर प्रसाद गुर प्रसाद छात्रावास“ का उद्घाटन होने जा रहा है।योग्य छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु यह छात्रावास यहां चयनित सभी छात्रों को निशुल्क रहने भोजन, शिक्षा, संस्कार एवं उनकी मूलभूत सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सदैव प्रतिबद्ध है जिस


Time & Location
10 Apr 2024, 9:00 am – 2:00 pm IST
Lucknow, Cantonment Rd, Nazarbagh, Ghasyari Mandi, Husainganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226018, India
Guests
About the event
हर प्रसाद गुर प्रसाद छात्रावास
सेवा भारती अवध प्रान्त द्वारा संचालित
उद्घाटन
ईश्वर की अनुकम्पा से सेवा भारती अवध प्रान्त के मार्गदर्शन में “हर प्रसाद गुर प्रसाद छात्रावास“ का उद्घाटन होने जा रहा है।योग्य छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु यह छात्रावास यहां चयनित सभी छात्रों को निशुल्क रहने भोजन, शिक्षा, संस्कार एवं उनकी मूलभूत सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सदैव प्रतिबद्ध है जिससे वह सभी छात्र राष्ट्र के विकास में पूर्ण आत्म बल और सम्मान के साथ जुड़ सकें ।
दिंनाक : -10 अप्रैल 2024
समय :- 9 बजे प्रात: